वाराणसी। चोलापुर थानाक्षेत्र के इलाके में चोरों ने सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। चोर दुकान से आभूषणों से भरी अलमारी ही चुरा…

वाराणसी। चोलापुर थानाक्षेत्र के इलाके में चोरों ने सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। चोर दुकान से आभूषणों से भरी अलमारी ही चुरा ले गए। सुबह जब चोरी की सूचना के बाद मालिक पहुंचे तो अलमारी की खोज शुरू हुई। अलमारी कुछ ही दूर पर स्थित सरसों के खेत में टूटी हुई बरामद हुई है। वहीँ डॉग स्क्वाएड के पहुँचने के बाद खोजी कुत्ता पास में ही एक प्लाट पर पहुंचा जहां काम कर रहे चार मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गयी तहरीर में आभूषण व्यवसायी अभिषेक सेठ ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद करके वह शाम को घर चला गया था। सुबह आस-पास के लोगों ने फोन करके सूचना दी की दुकान का शटर टूटा हुआ है। दुकान पहुंचा तो सेफ में रखा 2 लाख कैश और स्वर्ण आभूषण की अलमारी गायब मिली। पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो टूटी हुई अलमारी कुछ दूरी पर सरसों के खेत में मिली।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चोलापुर इन्स्पेक्टर ने डॉग स्क्वाएड को भी को भी बुलाया जो दुकान से होकर कुछ दूरी पर स्थित एक प्लाट के पास जाकर रुक गया जहां काम हो रहा था। इसपर वहां काम कर रहे 4 मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वहीं हाल ही में स्वर्णकार के साथ असलहे के बल पर हुई लूट के बाद इस घटना से स्वर्णकार संघ में आक्रोश दिखा। स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि चोलापुर पुलिस निष्क्रिय है। एक घटना का खुलासा नहीं हुआ तब तक दूसरी घटना होना पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Updated On 22 Dec 2022 4:55 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story