वाराणसी। बदलते और स्मार्ट होते बनारस में नाइट मार्केट का सृजन किया गया है ताकि शहर की सुंदरता में चार-चाँद लग सके और बेरोज़गारों और असहायों को रोजगार मिल सके।…

वाराणसी। बदलते और स्मार्ट होते बनारस में नाइट मार्केट का सृजन किया गया है ताकि शहर की सुंदरता में चार-चाँद लग सके और बेरोज़गारों और असहायों को रोजगार मिल सके। ऐसे में शहर की नाइट बाजार में युवा दुकानें खोलकर रोजगार कर रहे हैं पर इस रोजगार पर अब चोरों की कुदृष्टि पड़ने लगी है। बीती रात इस नाइट मार्केट में वसुंधरा कालोनी गेट नंबर दो के सामने स्थित दुकान नंबर-82 में 'चाय सियासत' पर चोरों ने धावा बोल दिया। सीसीटीवी कैमरों से लैस मार्केट से चोर 5 हजार नगद सहित गैस सिलेंडर लेकर लेकर चम्पत हो गए। फिलहाल मालिक ने पुलिस को सूचना दी है।

इस सम्बन्ध में लहरतारा निवासी आदर्श सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले उन्होंने दुकान नंबर 82 में 'चाय सियासत' नाम से चाय की दुकान खोली थी। आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब मेरा स्टाफ दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान के दरवाजे का कब्जा टूटा हुआ था और दुकान से 5 हजार नगद के साथ गैस सिलेंडर गायब था। इसकी सूचना उसने मुझे फोन से दी।

आदर्श ने बताया कि इसपर मैंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि पूरी मार्केट में हाई डेंसिटी के कैमरे लगे हुए हैं जिन्हे 24 घंटे वाच किया जाता है। उसके बावजूद चोरी का होना स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोलता है क्योंकि नाइट मार्केट में गार्ड भी लगाए गए हैं।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Updated On 13 Feb 2023 10:14 PM GMT
admin

admin

Next Story