वाराणसी। 17 जनवरी से वाराणसी में बैलून फेस्टिवल के साथ ही काशी बोट फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। बोट रेस में रोज 12 टीमें भाग लेंगी और 20 जनवरी को…

वाराणसी। 17 जनवरी से वाराणसी में बैलून फेस्टिवल के साथ ही काशी बोट फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। बोट रेस में रोज 12 टीमें भाग लेंगी और 20 जनवरी को इसका फाइनल होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

बता दें कि, 17 से 20 जनवरी तक दोपहर 12 से 12:30 के बीच दशाश्वमेध घाट से राजघाट के बीच ये बोट रेसिंग कॅाम्पटिशन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने गुरुवार को नाविकों से मुलाकात की। बताया गया कि 13 जनवरी को सीएम द्वारा ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब इसका उद्घाटन 17 जनवरी को होगा।

उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि अब बैलून उत्सव के साथ काशी बोट फेस्टिवल का उद्घाटन होगा। द्वितीय विजेता को 50 हजार और तृतीय विजेता को 25 हजार रुपये मिलेंगे। प्रतियोगी टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

काशी बोट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए नाविकों ने तैयारी शुरू कर दी है। नाविकों ने गुरुवार को चेत सिंह से पांडेय घाट तक बोट रेस में भाग लिया। 12 नावों में 60 नाविकों ने हिस्सा लिया।

Updated On 13 Jan 2023 3:47 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story