वाराणसी। भारत सरकार के तरफ से निर्मला सीतारमण ने आज पांचवी बार आम बजट को पेश किया, जिसके बाद इस बजट के को लेकर बनारस के उद्योगपतियों में भी खासा…

वाराणसी। भारत सरकार के तरफ से निर्मला सीतारमण ने आज पांचवी बार आम बजट को पेश किया, जिसके बाद इस बजट के को लेकर बनारस के उद्योगपतियों में भी खासा उत्साह दिखा। बजट को देखने के लिए बनारस के सभी उद्योगपति, शिक्षाविद एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट एक मंच पर नजर आए और बड़े ही ध्यान से पूरे बजट को सुना और देखा जिसके बाद उन्होंने इस बजट को एक अच्छा बजट बताया जो व्यापारियों के लिए संतुलित वह फायदेमंद होगा। वहीं शिक्षाविदों ने इस बजट को शिक्षा के लिए बेहतरीन बजट बताया। टैक्स स्लैब के लिमिट को बढ़ाए जाने पर सरकारी की तारीफ भी की। चलिये जानते हैं, बनारस के बुद्धिजीवियों ने इस बजट को लेकर क्या कहा।

मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं

सीए जमुना ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगो के लिए बहुत ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। आम जनता हो, किसान हो, युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है। इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए। जिसमें टैक्स कटौती समेत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी गई। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रूपये तक की थी। अभी सालाना पांच लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते।

टैक्स में छूट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा

बार एसोसिएशन के इनकम टैक्स ऐडवोकेट आनंद कुमार पेश बजट को लेकर बताते हैं कि ये बजट विकास को उन्मुख करने वाला है और सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस बार टैक्स को लेकर जो छूट दी गई है उसके बाद लोग इस बचत के बाद कहीं न कहीं इन्वेस्ट करेंगे तो ये देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा रहेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में इस बार बहुत सारे बदलाव होने की उम्मीद

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर के. एस जायसवाल ने बजट को लेकर कहा कि पिछले 40 साल से इनकम टैक्स पढ़ा रहा हूं। साल 2021-22 के के लिए सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 93 हजार 224 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। हालंकि, इसमें संशोधन कर के 5 हजार 223 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई थी।

साल 2022-23 के लिए शिक्षा बजट बीते साल से 11,053.41 करोड़ रुपये अधिक है। जो कि पूर्व बजट से 12 फीसदी ज्यादा है। न्यू एज स्किल डेवलपमेंट को लेकर इस बार बजट में काफी कुछ नया किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोडिंग, रोबोटिक, ड्रोन, 3D प्रिंटिंग आदि के कोर्स करवाए जाएंगे। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी पहल करते हुए सरकार ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का गठन करने की बात की है। ये बच्चों और टीनएजर्स दोनों के लिए होगा। इसमें करिकुलम के साथ-साथ एडिशनल नॉलेज की किताबें भी होंगी। कुल मिलाकर शिक्षा के क्षेत्र में इस बार बहुत सारे बदलाव होने की उम्मीद है।

Updated On 1 Feb 2023 7:01 AM GMT
admin

admin

Next Story