OLX Fraud : पहले 10 हजार रुपये भेज कर जीता विश्वास, फिर महिला के अकाउंट से निकाल लिए 96 हजार!
वाराणसी। जालसाज लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। वाराणसी के अर्दली बाजार से जालसाजी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ओएलएक्स…

वाराणसी। जालसाज लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। वाराणसी के अर्दली बाजार से जालसाजी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ओएलएक्स पर खरीदारी का झांसा देकर ठगों ने एक मिला के खाते से 96500 रुपये निकाल लिए। भुक्तभोगी ने कैंट थाने में तहरीर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पहले महिला के अकाउंट में भेजा दस हजार
मिली जानकारी के अनुसार ताजोपुर अर्दली बाजार निवासी मालिनी सिंह ने ओएलएक्स पर एसी, फ्रिज बेचने के लिए एड डाला था। जिसे खरीदने के लिए शुक्रवार को मोबाइल नंबर 8992457469 से फोन आया। फोन करने वाले ने एसी, फ्रिज खरीदने की बात कही और गूगल पे पर रुपये भेजने के लिए उसने मालिनी से फोन नंबर लिया। जिसके बाद उसने दस हजार रुपये और सौ रुपये भेजे। इसके बाद उसने महिला से पैसे मिले या नहीं ये चेक करने के लिए कहा।
बैलेंस चेक करते ही कट गए 96 हजार
फोन करने वाले के कहने पर मालिनी ने फोन में बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया, तभी उनके खाते से 15 हजार रुपये कट गए। जिसके बाद मालिनी ने जालसाज से पैसे वापस करने के लिए कहा। इसपर उसने पैसे वापस करने के लिए मोबाइल फोन चालू रखने के लिए कहा और कुछ ही देर में मालिनी के अकाउंट से 96500 रुपये निकल गए। ठगे जाने पर महिला ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराया।
