वाराणसी। ई-बस व सिटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को दो से पांच रुपये तक अधिक किराया चुकाना होगा, क्योंकि नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देश पर बसों का किराया…

वाराणसी। ई-बस व सिटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को दो से पांच रुपये तक अधिक किराया चुकाना होगा, क्योंकि नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देश पर बसों का किराया बढ़ाया दिया गया है। साल 2023 के पहले दिन से बसों के किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

शहर व असपास चलने वाली 103 सिटी बसों और 50 ई-बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। अब यात्रियों को ई-बसों के टिकट पर दुर्घटना निधि के साथ ही पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। इससे ई-बसों का दो से पांच रुपये तक अधिक किराया चुकाना होगा। अब ई-बसों का न्यूनतम किराया 12 रुपये हो गया है, पहले यह 10 रुपए था।

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव वर्मा के अनुसार शहर के 11 रूटों पर ई-बसें चल रही है, बढ़ी हुई दरें पहली जनवरी से लागू कर दी गई हैं। स्लैब के अनुसार तीन से 14 किलोमीटर की परिधि में तीन रुपये, 42 से 60 किलोमीटर तक चार रुपये और 60 किलोमीटर के ऊपर पांच रुपये किराया बढ़ा है। वीसीटीएसएल की साधारण बसों में दुर्घटना निधि को लकेर मात्र एक रुपया की बढ़त की गई है।

Updated On 4 Jan 2023 12:46 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story