वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन यानि दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रभुनरायन पाण्डेय ने 1931 मत पाकर नजदीकी मुरलीधर सिंह 1698 मत…

वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन यानि दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रभुनरायन पाण्डेय ने 1931 मत पाकर नजदीकी मुरलीधर सिंह 1698 मत को कड़े संघर्ष में 233 वोटों से जीत हासिल की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 919 वोट पाकर एडवोकेट गिरिजेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की। वहीं, महामंत्री पद पर 1533 वोट पाकर शशिकांत दूबे विजयी रहें।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने वाली एल्डर्स कमेटी के अनुसार, सेंट्रल बार एसोसिएशन के 6255 मतदाताओं में से 4438 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों में एडवोकेट प्रभुनरायण पांडेय (अध्यक्ष), एडवोकेट गिरिजेश कुमार सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) एडवोकेट शशिकांत दूबे (महामंत्री), एडवोकेट अंजनी कुमार श्रीवास्तव (कनिष्ठ उपाध्यक्ष) (20 वर्ष से कम और 10 वर्ष से अधिक अनुभव), एडवोकेट रतन दीप सिंह रतन (संयुक्त मंत्री प्रशासन) एडवोकेट महेश कुमार तिवारी (संयुक्त मंत्री प्रकाशन एवं पुस्तकालय), एडवोकेट मनोज कुमार शुक्ल (आय व्यव निरीक्षक), एडवोकेट लाल बहादुर लाल (कोषाध्यक्ष) चुने गए।

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राधेलाल श्रीवास्तव के अनुसार, वोटिंग प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई थी। अधिवक्ताओं को मत पत्र देने के लिए 16 टेबल और 110 बूथ बनाए गए थे। मतदाताओं ने एल्डर्स कमेटी और पर्यवेक्षण में लगी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम का पूरा सहयोग करते हुए वोट किया था।

Updated On 21 Dec 2022 12:07 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story