वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड के ग्रामसभा दरेखू में क्षेत्र पंचायत सदस्य का उपचुनाव सब कुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान केंद्र लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरेखू पर दो…

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड के ग्रामसभा दरेखू में क्षेत्र पंचायत सदस्य का उपचुनाव सब कुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान केंद्र लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरेखू पर दो बूथ बनाए गए थे जिनमें कुल वोटरों की संख्या 1298 थी दोनो बूथ संख्या 1 पर 730 में से 498 वूथ संख्या 2 पर 568 में से 357 वोट पड़े।
सेक्टर मजिस्ट्रेट एनटी श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि 5 बजे तक 65.87 प्रतिशत वोट पड़े। राजातालाब एसीपी एके राय ,रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, मोहनसराय चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव संपन्न हुआ।
पोलिंग पार्टियां मत पेटी को लेकर आराजी लाइन विकासखंड पर रवाना हुयी। मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
