वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी-तमिल संगमम के अन्तर्गत 25 नवम्बर  को एम्फीथियेटर ग्राउण्ड पर अकादमिक सत्र पूर्वान्ह 10 बजे आरम्भ होगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर…

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी-तमिल संगमम के अन्तर्गत 25 नवम्बर को एम्फीथियेटर ग्राउण्ड पर अकादमिक सत्र पूर्वान्ह 10 बजे आरम्भ होगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर डॉ. टी. सौंदराराजन होगी। इस सत्र का विषय वस्तु महाकवि सुब्रमणिया भारती से प्रेरणा तथा उनका काशी से सम्बन्ध (Inspirations From Mahakavi Subramania Bharti and His Kashi Connect) है।

वही तेलंगाना की राज्यपाल और पुद्दुचेरी की लेफ्टनेंट गर्वनर डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन कल रात ही हैदराबाद से वाराणसी की ओर निकल चुकी हैं। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि मैं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आमंत्रण पर आज काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेने वाराणसी जा रहीं हूं।

इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में खिचाई गई एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की। काशी-तमिल संगमम में कल से एकेडमिक सत्र भी शुरू हो रहे हैं। इसी में हिस्सेदारी करने राज्यपाल वाराणसी आ रहीं हैं।

Updated On 24 Nov 2022 2:49 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story