वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के विरुद्ध वाराणसी के कोतवाली थाने में मंगवार को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गयी। यह तहरीर अखिल भारतीय ब्राह्मण…

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के विरुद्ध वाराणसी के कोतवाली थाने में मंगवार को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गयी। यह तहरीर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की वाराणसी इकाई ने दी है। इकाई के पदाधिकारियों के अनुसार आरएसएस प्रमुख द्वारा पंडितों के विरुद्ध दिए गए बयान से समाज आहत है और अपमानित महसूस कर रहा है। ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के ब्राह्मणों (Brahmin) पर दिए बयान को लेकर विवाद रुक नहीं रहा है। कई सियासी नेताओं ने उनके बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए तो दूसरी तरफ ब्राह्मण संगठनों ने भी उन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जताई। अब उनके खिलाफ मंगलवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। याचिका में रविवार को मुंबई में भागवत के संबोधन की मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया गया है। शिकायत में उन पर ‘ब्राह्मणों’ का कथित तौर पर अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

आरएसएस प्रमुख की तरफ से पंडितों पर दिए बयान से नाराजगी बढ़ी है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। साथ ही संघ प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राघवेन्द्र चौबे, मृत्युंजय मालवीय, शिवम ब्यास, मयंक चौबे, रोहित दुबे, नवीन व किशन ने भी नाराजगी जताई।

बता दें की मोहन भगवत ने रविवार को मुंबई में एक आयोजन में ख़बरों के अनुसार बयान देते हुए कह था कि 'मोहन भागवत ने एक बयान में कहा कि भगवान के लिए सभी लोग एक समान है। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने अलग-अलग श्रेणी बनाई जो कि गलत था।'

Updated On 7 Feb 2023 9:41 PM GMT
admin

admin

Next Story