वाराणसी। बीते दिनों रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने वालो पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनसे मैं यही कहना चाहता हूं कि चाणक्य नीति…

वाराणसी। बीते दिनों रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने वालो पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनसे मैं यही कहना चाहता हूं कि चाणक्य नीति का अध्ययन करें। उन्होंने आगे कहा कि सबके पूर्वज धर्म सनातन वैदिक हिंदू ही थे मोहम्मद, ईसा मसीह इनके भी पूर्वज हिंदू ही थे।

लव जिहाद पर कही ये बात

मौलाना मदनी द्वारा दिए गए बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि अल्लाह शब्द का अर्थ होता है माता। अल्लाह शब्द हमारे यहां शक्ति का घोतक है अल्लाह संस्कृत शब्द है और ओम परमात्मा का नाम है। हमारे यहां भगवती का नाम है अल्लाह। वहीं हिंदू लड़कियों द्वारा धर्म परिवर्तन और लव जिहाद को लेकर कहा कि आधुनिक पद्धति की दिशाहीनता है।

स्वरा भास्कर को लेकर बोले….

स्वरा भास्कर की फहाद अमहद से शादी पर उन्होंने कहा कि मर्यादा का अतिक्रमण करेंगे और गोत्र का ध्यान देकर शादी-विवाह न करेंगे का तो वही दशा होगी बोटी-बोटी काटने वाली।

पवन खेड़ा को बताया हीन व्यक्ति

शंकराचार्य ने नरेंद्र मोदी के पिता पर पवन खेड़ा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि गाली गलौज का उत्तर मैं क्या दूं। हीन व्यक्ति हीनता का परिचय देता है हिंदू राष्ट्र बनने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि 17 महीने पहले अमेरिका के पार्लियामेंट में भी इसकी चर्चा उठी, पूरे विश्व में इसकी चर्चा है। औरों के लिए जो असंभव होता है वह जिस की दृष्टि में संभव होता है वही इतिहास की रचना करता है। मेरे लिए असंभव नहीं है, हिंदू राष्ट्र की राह पर चल पड़ा तो कोई रोक नहीं सकता।

Updated On 21 Feb 2023 9:46 AM GMT
admin

admin

Next Story