वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी को जमानत मिलने से छात्रों में आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को गुस्साएं छात्र-छात्राएं…

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी को जमानत मिलने से छात्रों में आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को गुस्साएं छात्र-छात्राएं कुलपति आवास के सामने बीते दिनों से धरने पर बैठे हैं। वहीं शनिवार रात धरने के दौरान एक दृष्टिबाधित छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अलसुबह उसे सर सुंदरलाल हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ठंड लगने से बिगड़ी छात्र की तबियत

मिली जानकारी के अनुसार बताया ठंड लगने के कारण छात्र के पेट में दर्द हुआ और उसकी तबियत बिगड़ गई। दृष्टिबाधित छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल में भेज दिया था। मगर, अगले ही दिन उसे बेल मिल गई। इसी को लेकर छात्रों में गुस्सा है। बीते तीन दिन से धरना जारी है। धरनारत छात्र आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने, उसे दोबारा गिरफ्तार करने और बीएचयू परिसर में सुरक्षा इंतजाम सख्त करने की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्रों का आरोप है कि आरोपी बीएचयू के ही किसी पूर्व डीन का बेटा है। इसलिए उसे बचाया जा रहा है।

छात्रों का आरोप- पुलिस ने नहीं लगाई गंभीर धाराएं

बता दें कि बता दें कि 25 जनवरी को लिफ्ट देने के बहाने एक व्यक्ति ने नेत्रहीन छात्रा के साथ अभद्रता की थी। पीड़ित छात्रा स्नातक प्रथम वर्ष में है। छेड़खानी के आरोप में विश्वनाथ पुरी कालोनी निवासी असीम कुमार राय को गिरफ्तार किया गया था। अगले ही दिन उसे जमानत मिल गई, जिससे छात्रों में आक्रोश है। छात्रों का आरोप है कि आरोपी पर गंभीर धाराएं लगाने के बजाय हल्की-फुल्की धाराएं लगाईं गईं। जबकि, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की गई थी।

Updated On 29 Jan 2023 3:16 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story