वाराणसी। सन्त कवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वाधान में चल रहे SPL क्रिकेट टूर्नामेंट के डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तिम दिन आर्बिस क्लब (अयोध्या) और लेदर हेड (वाराणसी) के बीच मैच हुआ। जिसमें लेदर हेड ने 3 ओवर रहते ही सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।



आर्बिज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 87 रन ही बना सकी, जिसे लेदर हेड ने आसानी से 2 विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष हासिल कर लिया।

इसके पहले हुए प्रथम सेमीफाइनल मैच में आर्बिस अयोध्या बनाम जे बी पी वॉरियर के बीच हुए मैच में, आर्बिस पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 122 रन बनाया था। जिसमें जे बी पी वॉरियर सिर्फ 91 रन ही बना सका और 31 रन से ये मैच हार गया।



वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लेदर हेड बनाम मऊ 11के बीच हुवा जिसमें मऊ 11पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 91रन बनाया जिसे लेदर हेड ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आयोजक सिन्धी युवा समिति के अध्यक्ष दीपक वासवानी, सचिव मनोज मुरझानी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित संस्था के संरक्षक चंदन रुपानी, मनोज लखमानी, नरेश बदानी, दिलीप आहुजा, सुनिल वध्य, धर्मेन्द्र सेहता, कमल हरचानी ने पुरस्कार वितरण किया जहा फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच आयुष पॉल रहे तो वही इस टर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब भी हासिल किया। इसी तरह से मेन ऑफ द सिरीज़ व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अमन यादव ने हासिल किया।

अयोजन में विशेष सहयोग विवेक बदलानी, जय लालवानी, पवन सादिजा, विशन रूपेजा, सुमित धमेजा, अमित बजाज आदि का रहा।

Updated On 23 May 2023 11:41 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story