नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। एक जोड़ी के रूप में, रोहित-कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 50 ओवर के प्रारूप में 5000 रन पूरे करने से सिर्फ दो रन दूर हैं।

वर्तमान में, रोहित और कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में मिलकर 4998 रन बनाए हैं। अगर वे चेन्नई मुकाबले में दो और रन जोड़ते हैं, तो 50 ओवर के प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी बन जाएगी।

भारतीय जोड़ी ने अब तक वनडे में 62.47 की औसत से कुल 4998 रन बनाने के लिए कुल 85 पारियां ली हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर कुल 18 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

एक जोड़ी के रूप में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रनों का रिकॉर्ड वर्तमान में वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के पास है, जो 97 पारियों में लैंडमार्क तक पहुंचे थे।

सूची में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन-एडम गिलक्रिस्ट (104) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा (105) हैं।

वनडे में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों की बात आती है तो कोहली-रोहित इकलौती ऐसी जोड़ी है जिनका औसत 60 से ज्यादा है। वहीं, जब ओवरऑल टैली की बात आती है, तो कोहली-रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों के मामले में 8वें स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी 8227 रनों के साथ सूची में शीर्ष पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Updated On 22 March 2023 1:08 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story