मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में खुशहालपुर स्थित थापा ताईक्वांडो अकेडमी में प्रथम मुरादाबाद क्लैश ऑफ चैंपियनस ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ, जो तीन चरणों में आयोजित हुआ। पहला चरण 19 फरवरी को शुरू हुआ, दूसरा चरण 26 फरवरी को और तीसरा चरण 15 मार्च को समाप्त हुआ।

जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुरादाबाद के खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके ताइक्वांडो भविष्य का विकास के लिए जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत थापा ताइक्वांडो अकेडमी और खान ताइक्वांडो अकेडमी द्वारा किया जा रहा हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शशिमोहन रस्तोगी द्वारा किया गया व समापन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय विक्रम पाठक, जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली व सचिन चैधरी रजी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन वासित खान और केशव थापा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ अजय विक्रम पाठक ने प्रत्येक केटेगरी के गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी को मेडल्स, ट्रॉफी और डेडो यूनिफार्म पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया।

जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-29 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर तरुण, दूसरा स्थान आशीष सिंह व तीसरा कर्तव्य श्रीवास्तव व मोहम्मद जैद ने प्राप्त किया, अंडर-37 बालक वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्य मिश्रा, दूसरा स्थान अभिषेक कुमार, तीसरा स्थान मोहम्मद अर्सलान व मनीश कुमार ने प्राप्त किया। अंडर 45 बालक वर्ग मे प्रथम स्थान अब्दुल मुकीत, दूसरा स्थान सुजा सि(िकी, तीसरा स्थान गुलाम वारिस अली व अकिल ने प्राप्त किया, अंडर 55 बालक वर्ग मे प्रथम स्थान वैभव सक्सेना, दूसरा स्थान लवकुश यादव तीसरा स्थान अमित यादव व पीयूष दिवाकर ने प्राप्त किया, अंडर 55 बालक वर्ग मे प्रथम स्थान प्रियांशु रस्तोगी, दूसरा स्थान रेशम पछियाभिया, तीसरा स्थान अंशुल कुमार भार्ती व जीत सिंह ने प्राप्त किया। अंडर 26 बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान उषा थापा, दूसरा स्थान दिव्या, तीसरा स्थान ऋषिता सैनी व धंशिका थापा ने प्राप्त किया, अंडर 26 बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान काम्या सैनी, दूसरा स्थान आकांक्षा चैधरी, तीसरा स्थान कनक व स्नेहा ने प्राप्त किया।

निर्णायक मण्डल मे साक्षी बोरा, मोनिका, निष्ठा, पीयूष शर्मा, रितिक आदि मौ जूद रहे। इस अव्सर पर जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अमन मोर्य, रोहित कश्यप, शिप्रा सिंघ, संदीप कुमार, सार्थक कुमार का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Updated On 21 March 2023 2:34 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story