जम्मू, 16 मार्च (हि.स.)। डोडा के स्थानीय लोगों की लोकप्रिय मांग पर भारतीय सेना ने खेलो इंडिया के साथ संरेखण में डोडा में अस्सर की दो स्थानीय टीमों के बीच गुरूवार को एक दोस्ताना वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया।

दोनों टीमों में विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के खिलाड़ी शामिल थे और उन्होंने उच्च स्तर की खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया। यह अंत तक रोमांचक और उत्साहपूर्ण मैच रहा। मैच देखने के लिए 28 से ज्यादा लोग जमा हुए थे।

वॉलीबॉल मैच का उद्देश्य युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस मैच को सभी ने काफी दिलचस्पी के साथ देखा और इस तरह सभी ने खिलाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच भी मेलजोल पैदा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना ने शिरकत की। उन्होंने दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दोनों टीमों को पुरस्कार बांटे। टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सेना का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और खेल आयोजनों के लिए अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Updated On 21 March 2023 2:34 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story