लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय योगा प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 मण्डलों के प्रदेश के लगभग 180 बालक और 180 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल विजेता मेरठ मंडल रहा।

इस प्रतियोगिता के लिए 30 निर्णायकों ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूर्य पाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में आर्टिसिटिक बालक वर्ग में निकुज मेरठ-प्रथम, श्रेया झा-द्वितीय, संयुक्त पियुश द्वितीय लखनऊ, आजमगढ़ के अंकित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मेरठ के अनिका राणा प्रथम, मुराबाद की वैभवी, द्वितीय, बरेली की साक्षी और लखनऊ की अर्ना संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

ट्रेडीशनल प्रतियोगिता बालक वर्ग में भी मेरठ ने बाजी मार ली। दूसरे स्थान पर मुरादाबाद और तीसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही। ट्रेडीशनल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मुरादाबाद प्रथम, मेरठ द्वितीय, देवीपाटन तृतीय स्थान प्राप्त किया। फ्री-फिलों प्रतियोगिता बालक वर्ग में मेरठ प्रथम, आजमगढ द्वितीय एवं मुरादाबाद तृतीय स्थान पर रहा। वहीं फ्री-फिलों प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मेरठ प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय एवं देवीपाटन तृतीय स्थान प्राप्त किया। आल ओवर चैम्पियनशिप मेरठ मण्डल को प्राप्त हुयी।

इस अवसर पर भरत कुमार मिश्र, अंजु उपाध्याय, ऋषि पाल, अध्यक्ष उ0प्र0योगा संघ, यश परासर कार्यक्रम संयोजक, माल्विका बाजपेई, आयोजन प्रबन्धक, पियुश कान्त मिश्रा, मण्डल प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अन्त में अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Updated On 21 March 2023 2:32 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story