-अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के क्वालीफाइंग मैच में यश ने स्टीवेनसन को सीधे सेटों में हराया

-थाईलैंड के प्रूच्या इसारो ने भारत के शिवांक को हराया

लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के क्वालीफाइंग मैच में उलटफेर का दौर रहा। यूपी के यश चौरसिया ने द्वितीय वरियता प्राप्त कनाडा के केलसी स्टीवेनसन को सीधे सेटों में 6-1, 7-6(6) से हरा दिया। इसके अलावा भारत के लोहिताक्ष बद्रीनाथ ने शीर्ष वरीयता जैकब ब्रैडशॉ से पार पाते हुए क्वालीफाइंग के अंतिम राउंड में जगह बना ली है। जैकब ने दूसरे सेट के बाद रिटायमेंट ले लिया।

सोमवार को हुए एक रोचक मैच में थाइलैंड के प्रूच्या इसारो ने भारत के शिवांक भटनागर को हरा दिया। खास बात यह है कि शिवांक के पास दो मैच प्वाइंट थे पर इसारो ने वहां से मैच जीत लिया। इसके अलावा फैसल कमर ने अमरीका के टॉमी जैपलिंस्की को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया। इसके अलावा नीदरलैंड्स स्टीन पेन और बेल्जियम के रोमेन फॉकन ने अपने मैच जीतकर क्वालीफाइंग के आखिरी राउंड में जगह बना ली है। इसी तरह भारत के ऋषभ अग्रवाल, कजाकिस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन, कोरिया के वूबिन शिन ने भी क्वालीफाइंग के आखिरी दौर में जगह बना ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Updated On 21 March 2023 2:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story