जौनपुर, 20 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाने वाले तीन खिलाड़ियों को मडियाहूं तहसील के मोकलपुर गांव में सिद्धार्थ स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया। इसी स्पोर्ट्स एकेडमी से निकले शीतलगंज निवासी अभय सिंह पटेल ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पटना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम पटना बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अण्डर 16 डिस्कस थ्रो में उन्होंने कांस्य पदक जीतकर जनपद सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। मड़ियाहूं तहसील के रानी पट्टी मोकलपुर निवासी विशाल यादव ने गौतमबुद्धनगर में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया। इसी तरह मड़ियाहूं तहसील के कोतवाली गांव निवासी धीरज यादव ने एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से कौशांबी में आयोजित अंडर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया। मोकलपुर स्थित सिद्धार्थ स्पोर्ट अकेडमी की ओर से आयोजित समारोह में इन सभी खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खेल प्रशिक्षक कुंवर सिद्धार्थ और सहायक प्रशिक्षक अभय सिंह को भी सम्मानित किया गया। ये खेल प्रशिक्षक गांव के छोटे से ग्राउंड पर खिलाड़ियों को तराशने का काम करते हैं।

खेल प्रशिक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि इसी खेल एकेडमी से 7 प्रशिक्षित खिलाड़ियों का इस वर्ष अग्निवीर आर्मी में देश सेवा के लिए चयन हुआ है। जिसमें अमित यादव, अजीत पाल, धीरज गिरी, किशन यादव, आलोक पांडे, शुभम पाठक शामिल हैं। इसी वर्ष 2023 में इसी खेल एकेडमी से चार एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया, जिसमें अभय सिंह पटेल, दिवाकर यादव, सुमित गौतम और जीसस यादव शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Updated On 21 March 2023 2:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story