वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, दिखाए गए काले झंडे, वाहन पर फेंकी गई काली स्याही
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी का लोग लगातार विरोध कर रहें है। रविवार की सुबह वाराणसी…

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी का लोग लगातार विरोध कर रहें है। रविवार की सुबह वाराणसी में भी उनको विरोध का सामना करना पड़ा। सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और सपा नेता के वाहन पर काली स्याही भी फेंकी।
इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ।
वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, दिखाए गए काले झंडे, वाहन पर फेंकी गई काली स्याही@narendramodi @SwamiPMaurya @myogiadityanath @yadavakhilesh @samajwadiparty #RamcharitManas pic.twitter.com/BNsY0l1leo
— Varanasi Today (@varanasi2day) February 12, 2023
विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि रामचरितमानस में हम हिंदुओं की आस्था है, हमारे घर में इसकी पूजा होती है। स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी राजनीति को चमकाने के लिए लगातार इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं इससे आक्रोशित होकर हमने आज उनके ऊपर कालिख फेकी और उनका विरोध जताया है। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्हें माफी मांगनी होगी। हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
