वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) की वादिनी सीता साहू भाजपा से वाराणसी के मेयर पद का चुनाव लड़ना चाहती है। इस संबंध में सीता साहू का…

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) की वादिनी सीता साहू भाजपा से वाराणसी के मेयर पद का चुनाव लड़ना चाहती है। इस संबंध में सीता साहू का कहना है कि इसके लिए वे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत अन्य बड़े बीजेपी नेताओं को अपना बायोडाटा भेजेंगी, जिससे उन्हें वाराणसी के मेयर पद का टिकट मिल सके।

वहीं पैरोकार सोहन लाल आर्य का कहना है कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, उसी के निमित्त यह प्रयास है। हमने भाजपा के श्रेत्रीय विधायकों बातचीत की है और श्रृंगार गौरी केस में जुड़ी चारों वादी महिलाओं की सहमति है। उसके अलवा काशी विश्वनाथ न्यास की भी पूर्ण सहमति सो ही ये कार्रवाई चल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें टिकट नहीं मिला तो कोई हर्ज नहीं है, हमलोग निर्दल चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि सीता साहू भाजपा के टीम की महिला मोर्चा की पदाधिकारी और RSS की महिला मोर्चा की पदाधिकारी रही है।

Updated On 28 Dec 2022 7:17 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story