वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गोमती जोन की सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ…

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गोमती जोन की सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे चार जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जुए की फड़ से 5300 रुपये और चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। ये सभी थानाक्षेत्र के ग्राम गरथमा राजभर बस्ती में जुआ खेल रहे थे।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सिंधोरा ने बताया कि कमिश्नर मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इसके अलावा जुए में संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गरथमा राजभर बस्ती के पास जुआ खेल रहे चार अभियुक्त विनय कुमार निवासी ग्राम महुलिया सरैया थाना चोलापुर, चन्दन सेठ निवासी ग्राम पलहीपट्टी थाना चोलापुर, मोनू कुमार ग्राम पलहीपट्टी थाना चोलापुर तथा सुनील कुमार निवासी ग्राम भटपुरवा थाना चोलापुर को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से 5300/- रुपये नकद बरामद कर चार अदद मोटरसाइकिल को एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत सीज़ किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 22/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे पकड़ने में थाना सिंधोरा के सब इंस्पेकटर आशीष श्रीवास्तव सब इंस्पेकटर मोहम्मद परवेज, हेडकांस्टेबल भृगुनाथ सिंह, हेडकांस्टेबल कृष्णमेनन सिंह, कांस्टेबल आनन्द सिंह एवं कांस्टेबल विशाल कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
