✕
शिपू गिरी बने वाराणसी के नये नगर आयुक्त
By Ankita YaduvanshiPublished on 23 Feb 2023 8:35 AM GMT
वाराणसी। युवा IAS अधिकारी शिपू गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। गुरुवार को शासन की ओर जारी IAS अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपू गिरी…

x
वाराणसी। युवा IAS अधिकारी शिपू गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। गुरुवार को शासन की ओर जारी IAS अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपू गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
बता दें कि, 2017 बैच के IAS शिपू गिरी मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। सिपू गिरी इससे पहले प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त रहे।
22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले सिपू गिरी, श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Ankita Yaduvanshi
Next Story