वाराणसी। हर बार की तरह इस बार भी श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व पांच फरवरी को सीर गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाया जायेगा।…

वाराणसी। हर बार की तरह इस बार भी श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व पांच फरवरी को सीर गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाया जायेगा। मद्देनजर शहर में शनिवार से 6 फरवरी तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।

इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन-

भगवानपुर मोड़, रमना चौकी तिराहा और स्वामी हरसेवानंद तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन संत रविदास मंदिर की ओर नहीं जाएगा।

  • संत रविदास मंदिर तिराहा से संत रविदास मंदिर की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाएगा।
  • रामनगर चौराहा से वाराणसी की ओर आने वाले चारपहिया वाहनों को सामने घाट पुल की ओर नहीं आने दिया जाएगा। यह वाहन टेंगरा मोड़ से हाईवे होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • सामने घाट पुल और रविदास गेट से चारपहिया वाहनों को नगवां चौकी की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
  • अमेठी कोठी तिराहा से चारपहिया वाहनों को रविदास घाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • अखरी तिराहा बाईपास से चारपहिया वाहनों को चितईपुर की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
  • भिखारीपुर तिराहा से चारपहिया वाहनों को सुंदरपुर चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
  • शव वाहन और एंबुलेंस रूट डायवर्जन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

वाहन पार्किंग के लिए स्थान

संत रविदास जन्मस्थली में मुख्य पंडाल/प्रवचन स्थल के समीप खाली स्थान में, अजय नगर कॉलोनी के समीप खाली मैदान में और लौटूबीर बाबा मंदिर के समीप दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई गई है।

Updated On 3 Feb 2023 10:57 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story