वाराणसी में 4 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, शीतलहर को देखते हुए DM ने दिया निर्देश
वाराणसी। पिछल दो दिनों से वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड के साथ भीषण शीतलहरी का प्रकोप है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बनारस के सभी कक्षा 1 से 8…

वाराणसी। पिछल दो दिनों से वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड के साथ भीषण शीतलहरी का प्रकोप है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बनारस के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 4 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आशाय का आदेश जारी कर दिया है।
बीएसए डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए आगामी 4 जनवरी तक (3दिन) कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बन्द रहेंगे।
इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेगें। स्कूल बंद होने का आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा।
