वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने काशी के प्राचीन मंदिरों का पता लगाने के लिए वाराणसी के कुल 17 विद्वतजनों की कमेटी गठित की है। जो काशी खंड में चर्चित सभी…

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने काशी के प्राचीन मंदिरों का पता लगाने के लिए वाराणसी के कुल 17 विद्वतजनों की कमेटी गठित की है। जो काशी खंड में चर्चित सभी मंदिरों को चिन्हित करने के साथ सहेजेगी।

वहीं, मंदिरों की शास्त्रों के अनुसार पूरी डिटेलिंग, गूगल मैप से पहचान और निर्देशन सहित लिस्ट भी तैयार की जाएगी। यह लिस्ट पूरी तरह से कमेटी के द्वारा प्रामाणिक होगी। कमेटी की रिपोर्ट 31 जनवरी तक कमेटी के उपाध्यक्ष को सबमिट कर दी जाएगी।

इस कमेटी में प्रो. हरेराम त्रिपाठी, कुलपति और अध्यक्ष, पद्मभूषण प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, काशी विद्वत्परिषद्, अध्यक्ष, प्रो. नागेंद्र पांडेय अध्यक्ष , न्यास काशी विश्वनाथ धाम, प्रो. कृष्ण कांत शर्मा, प्रांत अध्यक्ष , संस्कृत भारती काशी, प्रो. हृदयरंजन शर्मा, BHU, प्रो. रामचंद्र पांडेय, BHU, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. रामनारायण द्विवेदी, महामंत्री, काशी विद्वत्परिषद् और BHU, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, निदेशक अनुसंधान, संस्कृत विश्वविद्यालय, डॉ, पद्माकर मिश्र, शोध निदेशक और परीक्षा नियंत्रक, संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. हरिशंकर पांडेय, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष, संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. दिनेश, कुमार गर्ग, प्राचीन राजशास्त्र विभाग, संस्कृत विश्वविद्यालय, डॉ. रविशंकर पांडेय, संस्कृत विश्वविद्यालय, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, BHU, डॉ. संजीव राय, संस्कृत भारती, विजय मणि त्रिपाठी, संस्कृत विश्वविद्यालय, कुलसचिव, संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम शामिल है।

Updated On 3 Jan 2023 11:07 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story