वाराणसी। हर बार की तरह इस बार भी श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व पांच फरवरी को सीर गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाया जायेगा।…

वाराणसी। हर बार की तरह इस बार भी श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व पांच फरवरी को सीर गोवर्धन में बड़े ही धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाया जायेगा। रविवार को आयोजित होने वाली जयंती पर अनुयायियों को आर्शीवाद देने के लिए शुक्रवार को बनारस स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से संत निरंजन दास जी अनुयायियों के साथ पहुंचे। जहां उनको माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

स्टेशन पर लगाये गये स्पेशल बसों से सभी अनुयायी सीर स्थित संत रविदास मंदिर के लिए रवाना हो गये। संत रविदास जंयती समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब से रैदासिया समाज शुक्रवार की शाम बनारस पहुंच गए। बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से बनारस स्टेशन (मंडुआडीह) पहुंचने पर वाराणसी से जुड़े रैदासिया समाज के लोगों ने संत शिरोमणि का भव्य स्वागत किया। उन्हें पुष्प मालाओं से लाद दिया। बनारस स्टेशन से सीर गोवर्धनपुर स्थित रैदास मंदिर तक संत शिरोमणि का स्वागत किया गया।

बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से बनारस स्टेशन पर पहुंचते ही रैदासिया समाज के लोगों ने गुरु चरणों की माटी माथे पर लगाई। फिर धूम-धाम से उन्हें सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रैदास मंदिर ले गए। संत शिरोमणि क सीर गोवर्धनपुर पहुंचते ही संत रैदास जयंती उत्सव में मानों चार चांद लग गया। माघ पूर्णिमा (5 फरवरी) को निशान फहराकर संत रैदास जयंती समारोह की शुरूआत होगी।

Updated On 3 Feb 2023 10:45 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story