Varanasi : मोहनसराय पुल के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
वाराणसी। मोहनसराय चौकी अंतर्गत पुल के पास गुरुवार की सुबह बाइक सवार को हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक से गिरी दो महिलाओं को हाइवा ने कुचल…

वाराणसी। मोहनसराय चौकी अंतर्गत पुल के पास गुरुवार की सुबह बाइक सवार को हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक से गिरी दो महिलाओं को हाइवा ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है। महिलाओं का शव क्षतविक्षत हो गया था, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र बच्चा लाल निवासी बंदेपुर थाना रोहनिया शुभवंती देवी व मानसी देवी नामक महिलाओं को बैठालकर बाइक से कहीं ले जा रहे थे। मोहनसराय पुल के पास हाइवा ने पीछे से टक्कर मारी जिससे शुभवन्ति देवी और मानसी देवी सड़क की तरफ गिर गयीं और सुनील सड़क के किनारे दूसरी तरफ गिरा। इस दौरान हाइवा भागने के चक्कर में दोनों महिलाओं को रौंदेत हुए निकल गया जिससे दोनों का शव क्षतविक्षत हो गया।
मौके पर मोहनसराय चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
