वाराणसी। ठंड व कोहरे के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की तड़के कोहरे के कारण चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार…

वाराणसी। ठंड व कोहरे के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की तड़के कोहरे के कारण चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रही डंफर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रैक्टर चालक राजनाथ प्रजापति निवासी भंदहा व एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर चालक को आगे जा रहा डंपर नहीं दिखा था। ट्रैक्टर भंदहा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर जा रहा था।

वहीं दूसरी ओर वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना स्थित नहर में एक वैगनआर गाड़ी पलट गयी। लेकिन इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। दोनों स्थानों पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
