वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपनी भाभी नयनतारा देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे। जिनका सोमवार को BHU में इलाज के…

वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपनी भाभी नयनतारा देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे। जिनका सोमवार को BHU में इलाज के दौरान निधन हो गया। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर रक्षा मंत्री की मौजूदगी में उनके बड़े भाई काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी का मणिकर्णिकाघाट पर अंतिम संस्कार हुआ। चिता को मुखाग्नि छोटे पुत्र (भतीजे) राकेश सिंह ने दिया। रक्षा मंत्री ने अपनी भाभी निधन दुख जताते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है।

Rajnath Singh (1)

तवांव विवाद पर कही ये बात

अपनी भाभी के अंतिम संस्कार में वाराणसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान तवांग मामले पर बोलते हुए कहा कि संसद में इस मुद्दे पर बहस चल रही है। इसलिए बाहर कुछ भी टिप्पणी देना उचित नहीं है। मैंने जो कुछ भी संसद में कहा है, उतना पर्याप्त है। हर सवालों का जवाब मैंने संसद को सही-सही दे दिया है।

बता दें कि राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी को चोट लगने के बाद इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था। वहां वे 20 दिन तक इलाजरत थी, सोमवार को उनका निधन हो गया। रक्षा मंत्री वायुसेना के विमान से सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां बीजेपी नेता पहले से ही मौजूद थे।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला बाबतपुर से मणिकर्णिका घाट पहुंचा। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। रक्षामंत्री की भाभी के निधन से उनके गृह जनपद चंदौली में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान पैतृक गांव भभौरा चंदौली से आये परिजनों और रिश्तेदारों से भी रक्षामंत्री मिलें।

देखें तस्वीरें

Updated On 21 Dec 2022 12:07 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story