वाराणसी। पूरे भारत में 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाले केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का सोमवार देर रात वाराणसी आने का दौरा रद्द हो गया। इसपर कांग्रेस नेता…

वाराणसी। पूरे भारत में 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाले केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का सोमवार देर रात वाराणसी आने का दौरा रद्द हो गया। इसपर कांग्रेस नेता और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने देर रात एक वक्तव्य जारी करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को षणयंत्र करके वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि सरकार उनकी लोकप्रियता से घबरा गयी है।

वहीं इस मामले में एयरपोर्ट निदेशिका आर्यमा सान्याल ने बताया कि राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट आपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है। वहीं अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया।

बता दें कि राहुल गांधी को वायनाड से वाराणसी आना था और यहां से सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था जहां मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। देर रात 10 बजे राहुल गांधी के वाराणसी पहुँचने की सूचना पर सैंकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच थे। वाराणसी में राहुल गांधी के ना उतरने पर उनमे मायूसी देखी गयी।

राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से सरकार डर गई है। इस तरह की हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है। सोमवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने की सूचना पर कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए एकत्र होने लगे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पांडेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, दिलीप चौबे आदि उपस्थित रहे।

Updated On 13 Feb 2023 7:54 PM GMT
admin

admin

Next Story