वाराणसी में आयोजित होने वाली G20 समिट (G-20 Summit) को लेकर नगर निगम और वीडीए द्वारा होर्डिंग खुलवाई जा रही है। इस लेकर पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते…

वाराणसी में आयोजित होने वाली G20 समिट (G-20 Summit) को लेकर नगर निगम और वीडीए द्वारा होर्डिंग खुलवाई जा रही है। इस लेकर पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि जिस छत पर वैध होर्डिंग लगी है उन छत मालिकों को भी नोटिस दी जा रही है। इसे लेकर एसोसिएशन के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, साथ ही मदद की गुहार लगाई है।

बता दें कि इसके पहले भी पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि G-20 के बहाने नगर निगम व वीडीए मनमानी कर रह रही है। उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा एडवरटाइजरों को जो डिमांड दी गई है, उसकी वैधता अवधि 31 मार्च 2023 तक तय की गई है परन्तु G-20 के बहाने एडवरटाजरों का शोषण हो रहा है।

एडवरटाइजरों ने ट्वीट कर लगाई PM से गुहार

वहीं एडवरटाइजर ऋषि जायसवाल ने लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हम सभी एडवर्टाइजर्स द्वारा कई सालों से नगर निगम के अनुमति से वैद्य होर्डिंग लगाई गई है लेकिन अभी वर्तमान मे विकास प्राधिकरण द्वारा अचानक सभी होर्डिंग को अवैध बताते हुए हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

एडवरटाइजर मनोज उपाध्याय ने लिखा "परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी, कृपया सहानुभूति पूर्वक संज्ञान लें, आपके एक छोटे से प्रयास से हज़ारों लोगों की रोजी रोटी बच सकती है।"

वहीं श्वेताभ सिंह ने लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी आपके संसदीय क्षेत्र में एडवरटाइजर्स के साथ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है दुर्व्यवहार,कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे कई परिवार की रोजी रोटी चलती है,
कृपया हमारी बात सुनें।

एडवरटाइजर राबेंद्र मिश्र ने लिखा "प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में ऐसा एडवरटाइज़िंग के साथ नगर निगम और विकास प्राधिकरण के अफसरों का रवैया बहुत अफसोस जनक है।"

वहीं मनोज उपाध्याय ने ये भी लिखा "परम श्रद्धेय योगी जी, काशी में शासन की मंशा के विपरीत, वैध होर्डिंग्स को जबर्दस्ती अवैध बोलकर, जब कि उनका टैक्स नगर निगम में जमा है, यहाँ के वीडीए व निगम अधिकारी भय कायम करके उखाड़ रहे है, हज़ारों परिवार की रोजी रोटी है यह, आप से ही न्याय की आशा है।"

इसे लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए एडवरटाइजर राकेश सिंह ने लिखा "माननीय प्रधानमंत्री जी आप ही ध्यान दीजिए नहीं तो विज्ञापन एजेंसी वाले हो जायेंगे बर्बाद अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।"

Updated On 15 Jan 2023 9:42 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story