पूर्वांचल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन ने G-20 समिट के बहाने नगर निगम व VDA पर लगाया मनमानी का आरोप, ट्वीट कर PM Modi से लगाई गुहार
वाराणसी में आयोजित होने वाली G20 समिट (G-20 Summit) को लेकर नगर निगम और वीडीए द्वारा होर्डिंग खुलवाई जा रही है। इस लेकर पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते…

वाराणसी में आयोजित होने वाली G20 समिट (G-20 Summit) को लेकर नगर निगम और वीडीए द्वारा होर्डिंग खुलवाई जा रही है। इस लेकर पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि जिस छत पर वैध होर्डिंग लगी है उन छत मालिकों को भी नोटिस दी जा रही है। इसे लेकर एसोसिएशन के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, साथ ही मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि इसके पहले भी पूर्वांचल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि G-20 के बहाने नगर निगम व वीडीए मनमानी कर रह रही है। उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा एडवरटाइजरों को जो डिमांड दी गई है, उसकी वैधता अवधि 31 मार्च 2023 तक तय की गई है परन्तु G-20 के बहाने एडवरटाजरों का शोषण हो रहा है।
एडवरटाइजरों ने ट्वीट कर लगाई PM से गुहार
वहीं एडवरटाइजर ऋषि जायसवाल ने लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हम सभी एडवर्टाइजर्स द्वारा कई सालों से नगर निगम के अनुमति से वैद्य होर्डिंग लगाई गई है लेकिन अभी वर्तमान मे विकास प्राधिकरण द्वारा अचानक सभी होर्डिंग को अवैध बताते हुए हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
@narendramodi आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हम सभी एडवर्टाइजर्स द्वारा कई सालों से नगर निगम के अनुमति से वैद्य होर्डिंग लगाई गई है लेकिन अभी वर्तमान मे विकास प्राधिकरण द्वारा अचानक सभी होर्डिंग को अवैध बताते हुए हटाने की कार्यवाही की जा रही है । pic.twitter.com/gVHt6Yt9lr
— RISHI JAISWAL (@RishiJ_ABHI) January 15, 2023
एडवरटाइजर मनोज उपाध्याय ने लिखा "परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी, कृपया सहानुभूति पूर्वक संज्ञान लें, आपके एक छोटे से प्रयास से हज़ारों लोगों की रोजी रोटी बच सकती है।"
@PMOIndia परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी,कृपया सहानुभूति पूर्वक संज्ञान लें, आपके एक छोटे से प्रयास से हज़ारों लोगों की रोज़ी रोटी बच सकती है 🙏 pic.twitter.com/Dv5TE2YM6v
— manoj (@ManojVns) January 11, 2023
वहीं श्वेताभ सिंह ने लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी आपके संसदीय क्षेत्र में एडवरटाइजर्स के साथ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है दुर्व्यवहार,कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे कई परिवार की रोजी रोटी चलती है,
कृपया हमारी बात सुनें।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके संसदीय क्षेत्र में एडवरटाइजर्स के साथ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं दुर्व्यवहार,कोई सुनवाई नहीं हो रही है, बल्कि इससे कई परिवार की रोजी रोटी चलती हैं.
— श्वेताभ सिंह नागवंशी (@ShwetabhSSN) January 15, 2023
कृपया हमारी बात सुने.@CMOfficeUP@myogiadityanath @myogioffice https://t.co/KZd7Y5HeKI
एडवरटाइजर राबेंद्र मिश्र ने लिखा "प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में ऐसा एडवरटाइज़िंग के साथ नगर निगम और विकास प्राधिकरण के अफसरों का रवैया बहुत अफसोस जनक है।"
वहीं मनोज उपाध्याय ने ये भी लिखा "परम श्रद्धेय योगी जी, काशी में शासन की मंशा के विपरीत, वैध होर्डिंग्स को जबर्दस्ती अवैध बोलकर, जब कि उनका टैक्स नगर निगम में जमा है, यहाँ के वीडीए व निगम अधिकारी भय कायम करके उखाड़ रहे है, हज़ारों परिवार की रोजी रोटी है यह, आप से ही न्याय की आशा है।"
इसे लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए एडवरटाइजर राकेश सिंह ने लिखा "माननीय प्रधानमंत्री जी आप ही ध्यान दीजिए नहीं तो विज्ञापन एजेंसी वाले हो जायेंगे बर्बाद अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।"
