वाराणसी। राष्ट्रपति Droupadi Murmu अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंन बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, यहां विधिवत दर्शन पूजन किया। वहीं…

वाराणसी। राष्ट्रपति Droupadi Murmu अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंन बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, यहां विधिवत दर्शन पूजन किया। वहीं शाम मे राष्ट्रपति वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की भव्य आरती देखने जाएंगी ।

बता दें कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के पूर्व राष्ट्रपति ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया। बता दें कि राष्ट्रपति शहर में तीन घंटे से ज्यादा समय तक रहेंगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जहां रेड कार्पेट बिछाई गयी है, वहीं गंगा तट पर भी विशेष इंतजाम किये गए हैं। वहीँ इस पूरे दौरे की कमान 8 आईपीएस ऑफिसर के संभाल रहे है। गंगा आरती में तीनों वीआईपी के शामिल होने के मद्देनजर शीतला घाट से दशाश्वमेध घाट के बीच तीन अलग-अलग ग्रीन रूम बनाए गए हैं।

राष्ट्रपति के मंच से लगभग 20 मीटर की दूरी तक गंगा में आमजन की नावें नहीं खड़ी होगी। 20 मीटर की उस परिधि में सिर्फ सशस्त्र पुलिस, जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होकर तैनात रहेंगे। 20 मीटर की परिधि के बाद आमजन नावों में बैठ कर गंगा आरती देख सकेंगे। आमजन से संबंधित सभी नावों में पुलिस और एलआईयू के कर्मी तैनात रहेंगे।।

Updated On 13 Feb 2023 7:23 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story