वाराणसी। जी-20 समिट को लेकर शहर में बड़े जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में सड़कों की तस्वीर बदल जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए…

वाराणसी। जी-20 समिट को लेकर शहर में बड़े जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में सड़कों की तस्वीर बदल जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए 45 सड़कों के प्रस्तावों में 40 पर स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। एक सप्ताह में काम शुरू करा दिया जाएगा।

बता दें कि, लोक निर्माण विभाग ने पहले 149.20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाद में दोबारा प्रस्ताव संशोधित करके 136.02 करोड़ रुपये का भेजा गया। इसमें 45 सड़कों को शामिल किया गया था, जिसमें पांच पर जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

शहर के अंदर इन सड़कों पर भी होंगे काम

मार्ग- लंबाई - लागत (करोड़ में)
कैंट से लंका मार्ग-5.790-7.750
वरुणापुल से लहुराबीर मार्ग होते हुए तेलियाबाग-2.00 -2.850
साजन सिनेमा चौराहे से तेलियाबाग तिराहा तक - 1.700 -2.930
विश्वेश्वरगंज अलईपुर मालगोदाम मार्ग-1.260 -2.590
रथयात्रा से गोदौलिया मार्ग -1.500 -5.500
गोदौलिया से अस्सी लंका बीएचयू मार्ग -3.00 -2.020
कमच्छा से गुरुबाग मार्ग-0.250-0.250
सिगरा महमूरगंज मार्ग-1.100-0.460
रथयात्रा भुल्लनपुर मार्ग-4.695-4.610
हुकुलगंज पांडेयपुर मार्ग-1.500-1.360
मिंट हाउस से कक्कड पेट्रोल पंप तक -0.600-0.860

186 सड़कें कराई जा रहीं दुरस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय से 186 सड़कों की तस्वीर के साथ जानकारी प्रशासन को दी गई थी। ये ऐसी सड़कें थीं, जिन पर गड्ढे हैं। ऐसे में इसे सभी संबंधित विभागों को सही कराने के लिए कहा गया था, जिसके बाद सभी विभागों ने अल्पकालीन और दीर्घकालीन श्रेणी में बांटकर सही कराने के लिए काम शुरू किया है।

Updated On 20 Feb 2023 2:18 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story