वाराणसी. काशी सनातन संस्कृति के दो पौराणिक केंद्रों के संगम की साक्षी बनने जा रही है। भारत के दो प्राचीन और पौराणिक संस्कृतियों को संजोए काशी तमिल संगमम की शुरुआत…

वाराणसी. काशी सनातन संस्कृति के दो पौराणिक केंद्रों के संगम की साक्षी बनने जा रही है। भारत के दो प्राचीन और पौराणिक संस्कृतियों को संजोए काशी तमिल संगमम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी। महामना की बगिया बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के अधीनम (महंत) को सम्मानित करेंगे। इसके साथ वह तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों से संवाद भी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी गईं किताबों का विमोचन भी करेंगे।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन आधीनम का सम्मान करेंगे, उनके नाम इस प्रकार हैं :-

श्रीमद माणिक्कवाचक तंबिरान- धर्मपुरम आधीनम
स्वामी शिवकर देशिकर्, सूर्यनार आधीनम
श्रीलश्री सत्य ज्ञान महादेव देशिक परमाचार्य स्वामिगल- वेलांकुरिच्ची आधीनम
शिवप्रकाश देशिक सत्य ज्ञान पण्डार सन्नदि -सेंकोल आधीनम
श्री शिवज्ञान बालय स्वामिगल, बोम्मपुरम आधीनम
श्री ज्ञानप्रकाश देशिकर तुलावूर आधीनम
श्री शिवलिंगेशवर स्वामी कंदस्वामी - कामाक्षीपुरी आधीनम
श्री मायाकृष्णन स्वामी-दिण्डुक्कल शिवपुरम आधीनम
श्री मुत्तु शिवरामस्वामी - पल्लडम सेंजेरी आधीनम

Updated On 18 Nov 2022 10:29 PM GMT
admin

admin

Next Story