UP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के…

UP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है। 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महीने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं। ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों को TOPS से मदद मिल रही है जिससे करीब 500 खिलाड़ियों को मदद मिल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है। यह साधना तप और त्याग की धरती है। खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना ही है, एक तपस्या है। सफल खिलाड़ी यह साधना करके ही विजय प्राप्त करता हुआ वह आगे बढ़ता है। सिद्धि हासिल करता है। मुझे खुशी है कि बस्ती में हमारे संसद की मेहनत से कितने विशाल खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि भारत के करीब-करीब 200 सांसदों ने अपने यहां इसी तरह MP खेल स्पर्धा आयोजित की है जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है। सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर पर आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की और विशेष बात है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां भी हिस्सा ले रही है और मुझे विश्वास है बस्ती पूर्वांचल यूपी और देश की बेटियां ऐसे ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आती रहेगी। अभी कुछ दिन पहले ही हमने देखा है कि हमारे देश की महिला क्रिकेट की कप्तान शेफाली वर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर एक ही ओवर में 25 रन बना डाला। ऐसे ही कितना सारा टैलेंट भारत के कोने-कोने में छिपा है। स्पोर्ट्स टैलेंट को तलाशने, तराशने में इस तरह के सांसद खेल महाकुंभ की बड़ी भूमिका है।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूरे देश ने एक नये भारत का दर्शन किया है। दुनिया के सामने हर एक क्षेत्र में अपने ताकत का एहसास कराया है। आज दुनिया भी मानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब दुनिया का नेतृत्व करने का क्षमता कर सकता है। दुनिया के 20 बड़े देशों जी 20 का नेतृत्व भारत द्वारा करना इसी श्रृंखला की कड़ी है। आठ वर्षों में खेला इंडिया खेला के तहत सांसद खेल महाकुंभ के जरिए प्रधानमंत्री ने गांव के खेलों और खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया है।

Updated On 18 Jan 2023 7:28 AM GMT
admin

admin

Next Story