नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे। इस दौरान असम पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद…

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे। इस दौरान असम पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली और उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई। इसके साथ ही कोर्ट ने असम पुलिस और यूपी पुलिस को एफआईआर को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस हमलावर होती दिखाई दे रही है।

जयराम रमेश का बयान

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे है। जयराम रमेश ने कहा पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर में छापामारी की, आज पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज से उतारा लिया गया है। छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को मोदी सरकार बाधित करना चाहती है। इसी लिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

सीएम अशोक गहलोत का बयान

इसके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आज अघोषित इमरजेंसी है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की मैं निंदा करता हूं।

पवन खेड़ा पर दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस के अनुरोध पर पवन खेड़ा को रोका गया है। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि किसी अन्य राज्य में शिकायत दर्ज होने पर दिल्ली पुलिस कैसे रोक सकती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे तब तक रायपुर नहीं जाएंगे, जब तक कि पवन खेड़ा को अनुमति नहीं मिलती।

बता दें, पवन खेड़ा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से भाजपा भड़की हुई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है।

पवन खेड़ा गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थे। जैसे ही पवन खेड़ा को रोका गया, ये नेता भी रनवे पर ही प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

Updated On 23 Feb 2023 5:33 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story