बहुत से लोग है जो पान-गुटखा खाने के शौकीन है और इन्हीं में से कई लोग ऐसे भी है जो बिना कुछ देखें-ताके कहीं भी पीक थूक देते है। अक्सर…

बहुत से लोग है जो पान-गुटखा खाने के शौकीन है और इन्हीं में से कई लोग ऐसे भी है जो बिना कुछ देखें-ताके कहीं भी पीक थूक देते है। अक्सर सरकारी कार्यालयों की सीढ़ियों, सार्वजनिक स्‍थानों और बस अड्डों के शौचालय से लेकर रेलवे स्टेशन की दीवारें आपको पान-गुटखे के पीक से लाल रंग से रंगी दिखाई दे ही जाती होंगी। पान और गुटखा खाने के शौकीनों ने अब Flight को भी पीकदान बना दिया। अभी हाल ही में वाराणसी से हवाई यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने ट्वीट कर ये शिकायत की है कि किसी यात्री ने पान गुटखा खाकर फ्लाइट में थूक दिया। यात्री द्वारा किया गया ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यात्री की शिकायत पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यात्री ने ट्वीट में लिखा ये बात

दरअसल, सिद्धार्थ देसाई नामक एक यात्री ने शनिवार की ट्वीट कर लिखा कि वह वाराणसी से मुंबई जाने वाले स्‍पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 202 में ट्रैवल कर रहे थे, लेकिन अपनी सीट पर बैठने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री ने पान खाकर थूक दिया गया था। उसने यह भी लिखा कि 'माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।' यात्री द्वारा स्‍पाइजेट को भी टैग किया गया है।

यात्री द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद अब इस ट्वीट का स्‍क्रीनशॅाट लेकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में एयरलाइंस दने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

एयरपोर्ट परिसर को भी बना डाला है पीकदान

बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर पार्किंग क्षेत्र और बागवानी में कई जगह पर पान और गुटखा खाने के बाद लोग जहां तहां थूक देते हैं। पार्किंग क्षेत्र में तो कई जगह गंदगी भी फैली है। लेकिन पान के शौकीन ऊपर एयरपोर्ट प्रशासन पर रोक लगाने में असमर्थ है।

Updated On 5 Feb 2023 4:28 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story