बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह उनके दिमाग…

बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह उनके दिमाग का दिवालियापन है, जब वे चार बार बहुजन समाजवादी पार्टी की सत्ता में मंत्री थे तब इनको ना तो महिलाओं का अपमान समझ में आया ना पिछड़े दलितों का अपमान समझ में आया। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की सत्ता जाते ही इन्होंने देखा तो फिर राम की शरण में चले गए। इनका काम है पिछड़ों का माल लूटना यही किया है। मुझे आश्चर्य है इनके बयान पर कि पढ़े लिखे लोग हैं ऐसा बयान कैसे दे सकते है।

संविधान इजाजत नहीं देता किसी धर्म मजहब के खिलाफ बोले

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने पूरे संविधान में कहीं भी एक शूद्र शब्द नहीं लिखा है। उन्होंने संविधान में 4 जाति बनाई है सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दलित और अनुसूचित जनजाति। जब स्वामी प्रसाद MLC बने तो संविधान की शपथ ली कि संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे, तो संविधान तो इस बात की इजाजत नहीं देता कि किसी धर्म मजहब के खिलाफ बोलें, या उसे अलग हटकर टिप्पणी करें। इसका मतलब कि आप संविधान को नहीं मानते हो।

देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई

देश में ये हालात हैं कि बेरोजगारी दिन प्रतिदिन दिन बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी, महंगाई पर बोलने इसे कम करने के लिए लड़ाई लड़ने की चिंता नहीं है। देश में महंगाई कम हो एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा मिलें तभी देश, समाज और प्रदेश तरक्की करेगा। जब लोग सत्ता में रहते है तो शिक्षा के सवाल पर कानून बनाने की बात याद नहीं आती।

अमीर आदमी का लोन माफ हो जाता है

उन्होंने कहा कि आज लाखों-करोड़ों रुपए का लोन जब कोई अमीर आरबीआई से लेता है और नहीं चुका पाता तो उसके कर्ज माफ हो जाते हैं, उसे डिफाल्टर घोषित करके। वहीं दूसरी ओर जो किसान लोन ले रहे हैं नहीं दे पा रहे है, जो गरीब घरेलू बिजली का बिल नहीं दे पा रहे है ऐसे लोगों को डिफाल्टर घोषित करके उनके कर्ज माफ क्यों नहीं किए जाते।

अखिलेश के बयान पर कही ये बात

वहीं अखिलेश यादव द्वारा दिए गए शूद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमने भी समाजवाद की परिभाषा पढ़ी हैं। राम मनोहर जी ने कहा है कि समाजवाद लाना है तो अपने नाम के आगे पीछे से जाति हटा दो यही समाजवाद है और अखिलेश जी क्या है अखिलेश सिंह यादव। जो आधा शूद्र और आधा क्षत्रिय बनते है, पहले वो तय कर लें कि वो क्या है।

Updated On 6 Feb 2023 9:04 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story