Makar Sankranti 2023 : काशी के गंगा घाटों पर स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें
वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शनिवार को काशी में भोर से ही गंगा घाट पर स्नान करने वाले की भीड़ उमड़ने लगी। दशाश्वमेध, अस्सी, पंचगंगा समेत प्रमुख घाटों…

वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शनिवार को काशी में भोर से ही गंगा घाट पर स्नान करने वाले की भीड़ उमड़ने लगी। दशाश्वमेध, अस्सी, पंचगंगा समेत प्रमुख घाटों पर आस्थावान गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाकर स्नान-दान करने पहुंचे। वहीं प्रशासन की ओर से भी घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखा। एनडीआरएफ व जल पुलिस के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय रहा।
मकर संक्रांति पर स्नान-दान का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में शनिवार की भोर से ही श्रद्धालु काशी के घाटों पर पहुंचने लगे। आस्थावानों ने गंगा नदी में स्नना कर भगवान भाष्कर को प्रणाम किया। इसके बाद पंडों, पुरोहितों, गरीबों व भिखारियों में दान-पुण्य और गरीबों की सेवा की।
मकर संक्रांति सूर्य की उपासना का पर्व है। मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
देखें तस्वीरें






