वाराणसी। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में गंगा किनारे बने टेंट सिटी में सात फेरे भी ले सकेंगे। अपनी शादी को यादगार बनाने की चाह हर किसी की होती…

वाराणसी। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में गंगा किनारे बने टेंट सिटी में सात फेरे भी ले सकेंगे। अपनी शादी को यादगार बनाने की चाह हर किसी की होती है। लेकिन इस सुनहरे स्वप्न को अब गंगा के अविरल धारा के किनारों के बीच में पूरा किया जा सकता है। सोचिए गंगा की धारा और मनोरम दृश्य के बीच सात फेरे लेने का दृश्य कितना खूबसूरत होगा। इसे जल्द से जल्द पुरा करने के लिए टेंट सिटी का संचालन करने वाली कंपनी ने टैरिफ भी जारी कर दिया है। टैरिफ जारी करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। इसके लिए इंक्वायरी भी आने लगी हैं। टेंट सिटी में बड़े हॉल के अलावा मंडप, द्वार पूजा स्थल और बारात घर बनाया गया है ।

शादी विवाह के बुकिंग का टैरिफ

वाराणसी का यह टेंट सिटी देश का पहला आध्यात्मिक टेंट सिटी है। टेंट सिटी में शादी के लिए 5 फरवरी की बुकिंग हो चुकी हैं। 5 लाख रुपये के टैरिफ पर लोगों को हॉल, स्टेज, मंडप और द्वार पूजा स्थल डेकोरेशन के साथ मिलेगा। इसके अलावा लोगों को 1500 रुपये प्लेट के हिसाब से फूड का अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। जनरल मैनेजर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 5 लाख रुपये खर्च कर लोग गंगा किनारे सात फेरे लेकर अपने विवाह को यादगार बना सकते हैं। इस हॉल से सीधे मां गंगा और काशी के खूबसूरत ऐतिहासिक घाटों के दर्शन होंगे और मां गंगा वर-वधु के विवाह में साक्षी बनेंगी। बारात के लिए भी टेंट सिटी में ही व्यवस्था की गई है।

बर्थडे और एनिवर्सरी भी कर सकते हैं सेलिब्रेट

इस टेंट सिटी की खासियत ये है कि शादी विवाह के अलावा लोग अपनी बर्थडे पार्टी और सालगिरह भी मना पाएंगे। बीते 15 दिनों में यहां करीब 50 से ज्यादा लोग अपने जीवन के पलों यादगार बनाने के लिए पहुंचे हैं। जहां पर्यटक गोवा जैसी मस्ती के साथ आध्यात्मिक एहसास भी कर पा रहे हैं। गंगा किनारे बनी इस टेंट सिटी में पर्यटकों को नॉनवेज और शराब नहीं परोसी जाती है।

500 से अधिक लोगों ने की बुकिंग

वहीं, इस टेंट सिटी से लोग सीधे बाबा विश्वनाथ के गंग द्वार के दर्शन भी कर सकते हैं। अब तक 500 से अधिक लोगों ने टेंट सिटी की बुकिंग करवाई है। मई में आयोजन करने के लिए भी काफी बुकिंग आ रही है। गंगा दर्शन विला, काशी सुईट, रॉयल विला में पर्यटक ठहरेंगे। यह विला काफी आकर्षक बने हुए हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में और अधिक बुकिंग आएगी

Updated On 2 Feb 2023 12:20 AM GMT
admin

admin

Next Story