असम। सिखेड़ा के तीन युवकों की रविवार की रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक घायल है। तीनों युवक हादसे के समय अपने एक मित्र को एयरपोर्ट छोड़कर कार से वापस जा रहे थे। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है।

सिखेड़ा में रहने वाले चांद, शादाब और कादिर मूल रूप से मेरठ के जांसड़ से हैं और सिखेड़ा निवासी यूनुस वर्तमान में एक टावर कंपनी में नोकरी करते थे। रविवार देर रात कार से अपने एक साथी को असम एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस घर जा रहे थे।

बता दें कि रास्ते में उनकी फोर-व्हीलर घोड़ा गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चांद, यूनुस और शादाब की मौत हो गई और कादिर गंभीर रूप से घायल है। असम पुलिस ने कादिर को इमरजेंसी में वहीं पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।

असम पुलिस ने मृतकों के परिजनों को खबर भेज दी है जिसके बाद से उनके घरों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों के शव सोमवार देर रात तक उनके गांव पहुचंने की संभावना जताई जा रही है। सिखेड़ा चौकी प्रभारी कमल कुमार का कहना है कि देर रात तक मृतकों के शव गांव आने की संभावना है। बता दें कि मंगलवार को शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Rishika Kukrety

Rishika Kukrety

Next Story