समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा ऐलान किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधान परिषद के सभापित को भी पत्र जारी किया है।

इस पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने घोषित किया कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।

विधान परिषद के सभापित को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही नैतिकता के आधार पर भी मैं यूपी विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story