समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद व बागपत की तरह मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से दूसरी बार प्रत्याशी बदला गया है। अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज वह नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं योगेश वर्मा लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। दूसरी ओर अतुल प्रधान का कहना की पार्टी राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का निर्णय उन्हें मंजूर है।

अतुल प्रधान ने अपने त्यागपत्र देने से संबंधित चर्चाओं को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि यदि मेरा टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा। कहा जा रहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते हैं।

अतुल के नामांकन फाइल करते ही प्रत्‍याशियों को बदलने की चर्चा

बता दें कि, 2 दिन पहले भानु प्रताप का टिकट काट दिया गया और अतुल प्रधान को सिंबल आवंटित कर दिया गया। अतुल प्रधान ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल होते ही सोशल मीडिया पर सपा के प्रत्याशियों को बदलने की चर्चा शुरू हो गई, अतुल प्रधान लखनऊ पहुंच गए।

आज सुबह अखिलेश ने अतुल प्रधान और योगेश वर्मा को बुलाकर बात की। इसके बाद सुनीता वर्मा को योगेश वर्मा पार्टी का सिंबल लेकर गए। पत्नी सुनीता वर्मा आज नामांकन करेंगी।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story