दिल्ली के रामलीला मैदान में आज रविवार को विपक्ष का महाभियान देखने को मिला। आम आदमी पार्टी (AAP) के आह्वान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रविवार को I.N.D.I.A. की महारैली हुई। इस महारैली को लोकतंत्र बचाओ रैली के नाम से संबोधित किया जा रहा है। रैली को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

इस महारैली में 27 दलों के नेताओं ने एक साथ बीजेपी के खिलाफ हाथ मिलाया। राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पंजाब के सीएम भगवंत मान, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, AAP नेता आतिशी, गोपाल राय, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, आप नेता प्रियंका कक्कड़, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए।

इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने अरविंद की तरफ से छह गारंटी सभी के सामने रखी दीं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा कि केवल नाम में इंडिया गठबंधन नहीं है। दिल में इंडिया है। आज 6 गारंटी जिसमें पहली पूरे देश में 24 घंटे बिजली मंजूर है, दूसरा पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल, चौथी हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक, जिले में मल्टी स्पेशियलटी सरकारी अस्पताल। हर आदमी के लिए इलाज फ्री, पांचवीं किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सही फसलों पर MSP निर्धारित कर दाम दिलाएंगे, छठी दिल्ली की जनता ने 75 साल से अत्याचार सहा, ये अन्याय खत्म करेंगे। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल जी को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केजरीवाल जी शेर हैं। जेल से केजरीवाल ने आपके लिए संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा। मैं आपसे किसी को हराने या जिताने को नहीं बोल रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि जब कुछ नेता सुबह-शाम लच्छेदार भाषण देते हैं। देश लूटने में लगे रहते हैं तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है। ऐसे लोगों को भारत मां से सख्त नफरत है। आइए एक नया भारत बनाते हैं। जहां हर किसी को खाना मिलेगा, रोजगार मिलेगा, कोई गरीब नहीं होगा। हर एक को अच्छी शिक्षा मिलेगी। हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा। चाहे वो अमीर हो या गरीब।

बता दें कि महारैली अगर सफल रही तो गठबंधन के प्रत्याशियों को इससे ताकत मिलेगी। खासकर दिल्ली पर इस महारैली की सफलता का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मुंबई के शिवाजी पार्क में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मौके पर 17 मार्च को हुई रैली के बाद विपक्षी गठबंधन की ये दूसरी संयुक्त रैली है।

Updated On 31 March 2024 8:28 AM GMT
Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story