Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, उनके द्वारा किसी तरह के मीडिया इंटरव्यू देने पर अभी से 48 घंटे का बैन लगा दिया गया है।

कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए विवादित बयान पर लिया गया। रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था।

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने जवाब में बताया था कि जिस वीडियो को लेकर शिकायत की गई है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story