BJP On Gaurav Vallabh: गौरव वल्लभ के कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर बीजेपी का पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वल्लभ ने सनातन के अपमान का जिक्र करते हुए इस्तीफा दिया है। ऐसे ही रहा तो कांग्रेस को आगे भी खामियाजा उठाना पड़ेगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''गौरव वल्लभ ने इससे पहले 2014 के चुनाव के बाद बनी एंटनी कमेटी को लेकर कहा था कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि गौरव वल्लभ लगातार जीरो की बात करते थे। अब उनको समझ में आया है कि जीरो क्या है? राहुल गांधी के साथ रहने वाले को समझ में आ गया है कि जीरो कौन है।

बता दें कि, वल्लभ ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह पार्टी में सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story