वाराणसी. नमामि गंगे गंगा विचार मंच की महानगर इकाई ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक को काशी में हो रहें गंगा कार्यों से अवगत कराया। महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने…

वाराणसी. नमामि गंगे गंगा विचार मंच की महानगर इकाई ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक को काशी में हो रहें गंगा कार्यों से अवगत कराया। महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने गंगा निर्मलीकरण हेतु वाराणसी के सभी घाटों पर चलाये जा रहें जनजागरण अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।डॉ पाठक ने कहा कि अब तक किये गयें कार्यों से काफी बदलाव देखने को मिलें हैं।

हम सबको संगठित प्रयास करते हुए समाज के हर वर्ग को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ने की जरूरत है।हमें और भी उत्साह व भरपूर जोश के साथ लगना होगा।तब जाकर अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे।घाटों पर बह रहें अवजल पर ध्यान केंद्रित करने पर कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के जल विशेषज्ञ, तकनीकी विभाग सहित तमाम अधिकारी इस विषय पर संवेदनशीलता के साथ लगातार काम कर रहें।

इसके पूर्व डॉ पाठक ने कुछ घाटों पर निरीक्षण भी किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान की पूर्व ब्रांड एंबेसडर डॉ नंदिता पाठक, नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, शिवांग पांडेय, रेनू आचार्य, रेनू जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा आदि रही।

Updated On 6 Dec 2022 2:32 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story