वाराणसी। बीते 13 जनवरी को वाराणसी के रविदास घाट से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ दुनिया के सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) 2500 किलोमीटर का सफर…

वाराणसी। बीते 13 जनवरी को वाराणसी के रविदास घाट से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ दुनिया के सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) 2500 किलोमीटर का सफर तय कर गुवाहटी पहुंच गया है। इसी के साथ ही इस क्रूज ने सबसे लंबी क्रूज यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हो जाए, इसके लिए अब क्रूज प्रबंधन की ओर से जल्द ही जरूरी कागजी कार्रवाई की जाएगी।

क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि बीते 40 दिनों का सफर शानदार रहा और स्विटजरलैंड के टूरिस्ट को हिंदुस्तान के विविध रंग देखने को मिले। मंगलवार को सभी स्विस टूरिस्ट गुवाहाटी स्थित कामख्या देवी मंदिर जाएंगे। इसके बाद असम के तेजपुर और फिर काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। क्रूज 51 दिन की यात्रा पूरी कर बोगीवील (डिब्रूगढ़) पहुंचेगा।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 13 जनवरी को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ तक की 3200 किलोमीटर लंबी जल यात्रा के लिए रवाना किया था।

Updated On 21 Feb 2023 4:22 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story