वाराणसी। आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं सुनने व देखने को मिलती रहती है, ऐसे में वाराणसी नगर निगम ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक…

वाराणसी। आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं सुनने व देखने को मिलती रहती है, ऐसे में वाराणसी नगर निगम ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखा अभियान चलाएगा। जिसके तहत डॉग लवर्स और उनसे जुड़ी संस्थाओं को आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा और इन्हें पालने के लिए कई तरह की फ्री सुविधाएं भी दी जाएंगी।

दरअसल, फरवरी महीने से नगर निगम शहर के आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए उन लोगों को प्रेरित करेगा जो डॉग लवर्स है और जो इससे जुड़ी संस्थाएं है। इसके साथ ही उन्हें इनकी देखभाल के लिए फ्री मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस अभियान से कुत्ते के काटने की घटनाओं में कमी आएगी।

दी जाएगी फ्री मेडिकल सेवा

इस संबंध मं नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी लोग आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम चलाते हैं या उन्हें गोद लेते हैं, नगर निगम की ओर से उन कुत्तों को फ्री मेडिकल सुविधा के साथ ही टीकाकरण भी फ्री में किया जाएगा। इससे लोगों या संस्थाओं पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा और भी लोगों को इसके लिए नगर निगम प्रेरित करेगा।

अवैध ब्रीडिंग सेंटर पर होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि शहर के नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले अवैध ब्रीडिंग सेंटर पर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा। ऐसे लोगों से अपना लाइसेंस बनवा लें, इसके लिए पशुपालन विभाग में आवेदन करना होगा। अभियान के दौरान जो अवैध सेंटर बिना लाइसेंस के इस तरह का काम करेते पकड़े जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरवरी से सत्यापन का अभियान चलेगा, उसके बाद उस हिसाब से कार्रवाई होगी।

एक्सीडेंट की घटना होगी कमी

इस पूरे अभियान से सड़कों पर आवारा कुत्तों के कारण होने वाले एक्सीडेंट की घटना में भी कमी आएगी। इसके अलावा कुत्तों के काटने की वारदातें भी कम होंगी. बताते चलें कि बीते 10 दिनों में करीब 800 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है।

Updated On 1 Feb 2023 3:06 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story